स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भाजपा नेता जिशान कुरैशी ने तृणमूल के पूर्व पार्षद अख्तर हुसैन को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इसी का नाम तृणमूल है जिसमें लोग अपनी मर्ज़ी से कुछ भी कर सकते हैं। जिशान कुरैशी ने कहा कि उम्मीदवार होने की तृणमूल कांग्रेस के छूट भैया नेता की व्यग्रता इतनी बढ़ गई है कि वे आला हाईकमान के उम्मीदवार सूची की घोषणा करने के पहले ही अपने को उम्मीदवार घोषित कर दिया। अभी तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की घोषणा तृणमूल कांग्रेस हाईकमान प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से करेगी लेकिन इसके पहले 65 नंबर वार्ड के टीएमसी नेता अख्तर हुसैन ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर 65 नंबर वार्ड का टीएमसी उम्मीदवार होने की घोषणा कर दी। जब उन्हें भूल का आभास हुआ। तो उन्होंने उस पोस्ट को डिलीट कर दिया। इसके बाद उनके समर्थक ने फेसबुक पर उसी पोस्ट को अपने प्रोफाइल से पोस्ट किया। जिसमें यह बताया जा रहा है कि अख्तर हुसैन 65 नंबर वार्ड के तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं। वहीं 66 से विमान आचार्य की उम्मीदवारी को लेकर भी पोस्ट किया जा रहा है।
अख्तर हुसैन से जब पूछा गया तो उन्होंने इससे साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वे 1998 से पार्टी के सदस्य हैं। वह पार्टी का अनुशासन में रहते हैं। आज पार्टी के अनुशासन में रहकर ही काम करने के कारण जनता उन्हें तीन बार पार्षद बनाई है। वह ऐसा कर ही नहीं सकते हैं। जिसने भी यह किया है। वह बेवकूफ है। वह मेरा और ना ही तृणमूल कांग्रेस का शुभचिंतक है। हम लोगों की सर्वोपरि नेता ममता बनर्जी हैं। उनके आगे कोई नहीं है। यह मुझे बदनाम करने की साजिश है।