2021 में देश में 126 बाघों की हुई मौत

author-image
New Update
2021 में देश में 126 बाघों की हुई मौत

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश में बाघों को लेकर चौंकाने वाला डाटा सामने आए है। नेशनल टाइगर कजर्वेशन अथॉरिटी की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में 2021 में कुल 126 बाघों की मौत हुई है। 29 दिसंबर तक के आंकड़ों में बताया गया है कि इनमें से 60 बाघों की मौत शिकारियों, हादसों और संरक्षित क्षेत्र के बाहर इंसानों के साथ मुठभेड़ में हुई है। बाघों की मौत के मामले में मध्‍य प्रदेश सबसे ऊपर है। राज्‍यों की बात करें तो मध्‍य प्रदेश में 526 बाघ हैं। यहां 42 बाघों की मौत 2021 में हुई है। वहीं महाराष्‍ट्र में 312 बाघों हैं। वहां 26 बाघों की मौत हुई है। कर्नाटक में 524 बाघ हैं। राज्‍य में 15 बाघों की मौत हुई है। उत्‍तर प्रदेश में 173 बाघ रहते हैं। यहां 9 बाघों की मौत दर्ज की गई है। यह भी कहा जा रहा है कि अभी बाघों की मौत की संख्‍या और बढ़ सकती है क्‍योंकि एनटीसीए को अब भी कुछ डाटा का वेरिफिकेशन करना है।