चुनावी मौसम में खामोश है मायावती

author-image
New Update
चुनावी मौसम में खामोश है मायावती

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इस चुनाव में लोग ढूंढ रहे हैं चार बार यूपी की मुख्यमंत्री रहीं मायावती को। सपा प्रमुख अखिलेश यादव विजय यात्रा रथ निकाल रहे हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी महिलाओं के बीच जनाधार मजबूत कर रही हैं। वही मायावती चुनाब से पहले खामोश है। प्रचार के लिए भाजपा ने पूरी हाईकमान को यूपी में उतार दिया है। मायावती की चुनावी साइलेंस पर अमित शाह ने भी चुटकी ली। गुरुवार को मुरादाबाद में शाह ने कहा 'बहनजी की तो अभी ठंड ही नहीं गई है। ये भयभीत हैं। बहनजी, चुनाव आ गए हैं। थोड़ा बाहर निकलिए, बाद में ये न कहिएगा। मैंने प्रचार नहीं किया था।'