महाराष्ट्र के एक स्कूल में 28 स्टूडेंट्स को हुआ कोरोना

author-image
New Update
महाराष्ट्र के एक स्कूल में 28 स्टूडेंट्स को हुआ कोरोना

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: महाराष्ट्र में कोरोना और ओमिक्रॉन का संकट तेजी से बढ़ रहा है। अब सरकार ने 15 से 18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत की है। पहले दिन महाराष्ट्र में पौने दो लाख से अधिक किशोरों ने वैक्सीन की पहली डोज ली। इसी बीच महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक स्कूल में 28 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। भिवंडी तालुका के चिंबीपाड़ा के आश्रम स्कूल में 28 विद्यार्थियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से परिसर में दहशत का माहौल है।

इन 28 कोरोना संक्रमित विद्यार्थियों में से 21 छात्राएं और 5 छात्र शामिल हैं। इनके अलावा आश्रम स्कूल के 2 कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस तरह कुल 30 लोग इस स्कूल परिसर में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।