स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने डॉक्टरों, नर्सों और फार्मासिस्टों के स्थानांतरण पर फिर रोक लगा दी है। जब तक कोरोना के मामले कम नहीं होते, समायोजन भी नहीं होंगे। विशेष परिस्थितियों में ही कर्मचारियों को इधर से उधर किया जा सकेगा। कोरोना पर काबू किया जा सके, इसको लेकर सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने फील्ड में छह हजार कर्मचारियों की तैनाती की है। सरकार ने सैंपल बढ़ाने के भी निर्देश दिए है। वर्तमान में प्रदेश में 5 से 6 हजार सैंपलिंग रोजाना हो रही है, इसे दस हजार तक करने के निर्देश दिए है।