जमुड़िया थाने की तरफ से मास्क वितरण, लोगों को किया जागरुक

author-image
New Update
जमुड़िया थाने की तरफ से मास्क वितरण, लोगों को किया जागरुक

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: कोरोना की रोकथाम के लिए इन दिनो प्रशासन के हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज जमुड़िया में एक नंबर बोरो के सहयोग से जमुड़िया थाने की तरफ से थाना मोड़ बाजार सिनेमा हाल तक के इलाके में मास्क वितरण किया गया साथ ही सैनिटाईज किया गया। आज के अभियान के दौरान करीब एक हजार मास्क बांटे गए। साथ ही कोरोना को लेकर लोगों को जागरुक भी किया गया। जमुड़िया थाने के अधिकारीओं ने आने जाने वाले लोगों को मास्क पहनने सोशल डिसटेनशिंग का पालन करने और सैनिटाईजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी। ओसी संजीव दे के नेतृत्व में किए गए इस अभियान के दौरान पुलिस के आलावा अफसरों ने लोगों को समझाया कि सरकार की तरफ से जो दिशा निर्देश जारी किए गए हैं वह उनकी भलाई के लिए ही हैं। इस मौके पर जमुड़िया थाने के ओसी संजीव दे, केंदा फांड़ि के आईसी रियाजुल करीम, एएसआई तारक भट्टाचार्य और शिवशंकर भट्टाचार्य तो वहीं एक नंबर बोरो से निर्मल मंडल विजय गुप्ता और शेख कलीम तारक दास आदि उपस्थित थे।