स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: चाहे एक व्यक्ति के 11 बार वैक्सीन लेने का मामला हो या बिना जांच करवाए कोरोना रिपोर्ट मिलने का, हर चीज में बिहार स्वास्थ्य विभाग अपने अजीबोगरीब कारनामों के लिए सुर्खियों में आ गए है। बिहार के समस्तीपुर जिले में छात्रा ने कोरोना वैक्सीन की फर्स्ट डोज लेने के लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन बिना सुई लिए ही उसके सीतामढ़ी ने वैसिनेट होने की जानकारी दर्ज कर पोर्टल पर सर्टिफिकेट अपलोड कर दिया गया।
सूत्रों के मुताबिक उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचौर मथुरापुर निवासी आनंद कुमार की बेटी नंदनी प्रिया जो बीए पार्ट वन की छात्रा है। वह वैक्सीन की पहली डोज लेने के लिए कोविन पोर्टल पर अपना निबंधन कराया था। लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण दूसरे जिला सीतामढ़ी के रीगा केन्द्र से बिना कोविड वैक्सीन लिए 10 जनवरी को उसके मोबाइल पर सुई लेने का सर्टिफिकेट भेज दिया गया।