कब है सरस्वती पूजा?

author-image
New Update
कब है सरस्वती पूजा?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को वसंत पंचमी का पर्व मनाते हैं। इस दिन ही ज्ञान, वाणी और कला की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है। इस दिन को सरस्वती पूजा के नाम से भी जानते हैं। हिन्दू धर्म में सरस्वती पूजा के दिन बच्चों की शिक्षा प्रारंभ कराने या अक्षर ज्ञान शुरू कराने की परंपरा है। वसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा क्यों होती है, इसके पीछे भी पौराणिक मान्यता है।

पंचांग के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि का प्रारंभ 05 फरवरी दिन शनिवार को प्रात: 03:47 बजे से हो रहा है। पंचमी तिथि अगले दिन 06 फरवरी दिन रविवार को प्रात: 03:46 बजे तक मान्य है। ऐसे में सरस्वती पूजा 05 फरवरी को मनाया जाएगा। इस दिन ही वसंत पंचमी भी मनाई जाएगी।