भारत के इस गांव में लोग क्यों नहीं बनवाते दो मंजिला घर ?

author-image
Harmeet
New Update
भारत के इस गांव में लोग क्यों नहीं बनवाते दो मंजिला घर ?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज भी भारत की एक बड़ी जनसंख्या गांवों में बसती है। यही कारण है कि भारत को गांवों का देश कहा जाता है। हर गांव की अपनी एक अलग मान्यताएं और संस्कृति होती है। ऐसा ही एक गांव है राजस्थान में जो अपनी एक खास बात के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध है। चुरू जिले में सरदारशहर तहसील का उडसर गांव ऐसी ही एक अजीबोगरीब कहानी के लिए जाना जाता है। इस गांव में बीते 700 साल से किसी ने अपने घर को दो मंजिला नहीं बनवाया है। गांव के लोगों का कहना है कि," इस गांव को श्राप मिला हुआ है कि अगर कोई इस गांव में दो मंजिला घर बनवाएगा तो उसके परिवार को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है "। इसीलिए इस गांव में दो मंजिला घर कोई नहीं बनवाया है।