स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मुंबई में कोरोना संक्रमित मरीजों पर किए गए एक सर्वे में डराने वाले नतीजे सामने आए हैं। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के मुताबिक, मुंबई में 89 प्रतिशत कोरोना संक्रमित मरीजों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने बताया कि 280 नमूनों की जांच में 89% में ओमिक्रॉन संक्रमण पाया गया। वहीं आठ प्रतिशत में डेल्टा डेरिवेटिव व तीन प्रतिशत में डेल्टा वैरिएंट पाया गया। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सर्वे के लिए 373 नमूनों की जांच की गई। इसमें 280 सैंपल बीएमसी के क्षेत्र के थे। जिसमें 248 नमूनों में ओमिक्रॉन संक्रमण मिला।