इस माह भी रहेगा ठंड का असर

author-image
New Update
इस माह भी रहेगा ठंड का असर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पूरी जनवरी देशभर में ठंड ने कहर बरपाया। अब मौसम विभाग का अनुमान है कि फरवरी में ठंड का असर रहेगा। पश्चिम विक्षोभ के चलते दिल्ली में तीन फरवरी को बारिश होगी। इसके असर से ठंड फिर चमक सकती है। इसके अलावा मध्य प्रदेश, यूपी, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी ठंड का असर कायम रहेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में तीन फरवरी को बारिश होगी। राज्य में फरवरी की शुरुआत में अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। विभाग के फरवरी के मासिक अनुमान के अनुसार देश के ज्यादातर हिस्सों में इस माह सामान्य से कम तापमान रहने के आसार हैं। वहीं पंजाब और हरियाणा में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है। उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य या सामान्य से कम बारिश हो सकती है।