जय जोहार मेले की शुरुआत

author-image
New Update
जय जोहार मेले की शुरुआत

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आज जामुड़िया ब्लॉक के धंसल इलाके में बीडिओ दफ्तर के निकट पश्चिम बंगाल सरकार की जय जोहार मेले की शुरुआत की गई। इस मौके पर जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, जामुड़िया ब्लाक के बिडियो जिष्णु दे, जिला परिषद सदस्य तापस चक्रवर्ती, कर्माध्यक्ष अनिमेष बनर्जी, उदीप सिंह, जगन्नाथ सेठ, पंचायत समिति सहसभापति रेणुका बाऊरी, चिंचुरिया पंचायत प्रधान विश्वनाथ सांगुई और बिडीओ कार्यालय के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान जामुड़िया के विधायक हरिराम सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार की 72 जन कल्याणकारी योजनाएं हैं, जिनका लाभ पूरे प्रदेश की जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार की हमेशा यह कोशिश रही है कि आदिवासी समाज को किस तरह से आगे लाया जाए और यही वजह है कि जय जोहार जैसी योजनाओं की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि इस मेले का आयोजन जामुड़िया के बिडीओ जिष्णु दे के द्वारा सरकारी निर्देश पर किया गया है। जिससे कि इस क्षेत्र के आदिवासी लोगों को राज्य सरकार की सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल सके।