स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अब सभी पार्टियों ने प्रचार अभियान अब बेहद तेज कर दिया है। ऐसे में कोरोना की वजह से बड़ी रैलियों और रोड शो पर रोक के बीच बीजेपी ने वर्चुअल रैली के जरिए मतदाताओं तक पहुंचने का इंतजाम किया है। जहां पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल रैलियों के जरिये पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीजेपी का चुनावी माहौल बनाएंगे। इस दौरान पहली वर्चुअल रैली की सफलता के बाद पार्टी ने 4, 6, 7 और 10 फरवरी को प्रधानमंत्री की वर्चुअल रैलियां प्रस्तावित है। जहां बरेली में पीएम की वर्चुअल रैली आज होगी।