समीर वानखेड़े को बड़ा झटका

author-image
New Update
समीर वानखेड़े को बड़ा झटका

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: महाराष्ट्र सरकार ने एनसीबी मुंबई के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े को एक बार फिर से जोरदार झटका दिया है। दरअसल, ठाणे कलेक्टर राजेश नार्वेकर ने नवी मुंबई में उनके सद्गुरु होटल और बार को दिए गए लाइसेंस को रद्द कर दिया है। यह कार्रवाई मद्य निषेध अधिनियम की धारा 54 के तहत की गई है। कलेक्टर ने कार्रवाई की वजह बताते हुए कहा कि वानखेड़े ने 1997 में दायर लाइसेंस आवेदन में उम्र को गलत तरीके से पेश किया था। ठाणे के आबकारी अधीक्षक और वानखेड़े के वकील को सुनने के बाद, नार्वेकर ने होटल के लाइसेंस को रद्द करने के लिए छह पेज का आदेश पारित किया। इस बार को शराब, हल्के शराब, शराब और किण्वित शराब की बिक्री की अनुमति दी गई थी।