स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अब बदलने जा रहे हैं बच्चे के जन्म से लेकर बड़ा होने तक की पूरी प्रक्रिया। दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाला चीन घटती जन्मदर से परेशान है। यहां जन्म दर हाल ही में छह दशकों में अपने सबसे निचले स्तर पर आ गई है। सूत्रों के मुताबिक चीन के वैज्ञानिकों का दावा है कि वैज्ञानिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से इस पूरी प्रक्रिया को बदल सकते है। चीन के शुझोउ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि कुछ सालों बाद भ्रूण कृत्रिम होगा और भ्रूण से लेकर बच्चे के बड़े होने तक उसका पूरा ख्याल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाली दाई ( रोबोट ) रखेगी।