स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। सिगरेट पीने से इंसान के स्वास्थ्य पर तो बुरा असर पड़ता है ही, मगर पर्यावरण पर भी काफी नुकसान पड़ता है।
स्वीडन की एक कंपनी कोर्विड क्लीनिंग नाम की कंपनी अनोखा काम कर रही है। कंपनी कई कौओं को सिगरेट के टुकड़े उठाने की ट्रेनिंग दे रही है। इसके बादले में वो उन्हें खाना देगी। कौओं की आदत ही होती है कि वो इधर-उधर से चीजें उठाते रहते हैं। ऐसे में उन्हें खास ट्रेनिंग दी जा रही है जिससे वो जमीन पर पड़े सिगरेट के बट को उठाकर कचरें में फेंक सकें। कौओं के मामले में इस बात का बहुत ध्यान रखते हैं कि वो क्या निगल रहे हैं। ऐसे में सिगरेट के टुकड़ों को खा लेने का भी चांस बहुत कम है।