आसनसोल में ऑटो, टोटो और मिनी बस चालकों के बीच मारपीट, मिनीबस हुई बंद

author-image
New Update
आसनसोल में ऑटो, टोटो और मिनी बस चालकों के बीच मारपीट, मिनीबस हुई बंद

पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: सोमवार के दिन आसनसोल सिटी बस स्टैंड में मिनी बस चालकों ने अनिश्चितकाल के लिए मिनी बस परिसेवा बंद कर दी है। मिनी बस चालकों का आरोप है कि टोटो एवं ऑटो चालकों द्वारा बार-बार हम लोगों के ऊपर हमला किया जाता है, प्रशासन की तरफ से हमें कोई सुरक्षा नहीं मिलती है इस तरह से ऑटो टोटो चालक अपनी मनमानी कर रहे हैं और हमें मार खानी पड़ रही है इसीलिए हम लोग अनिश्चितकाल के लिए मिनी बस परिचालन बंद कर रहे हैं, दूसरी तरफ तृणमूल परिवहन यूनियन के नेता राजू आहलूवालिया ने कहा कि कुछ झमेला हुआ था हम लोग भी चाह रहे हैं के ऑटो टोटो अपने अपने रूट में चले और मिनी बस अपने रूट में चले किसी तरह का कोई भी झमेला ना हो। नगर निगम चुनावो के बाद तुरंत बैठ कर इसका हल जरूर निकालेंगे जो लोग भी झमेला करने का प्रयास कर रहे हैं उनके ऊपर कानूनी व्यवस्था ली जाएगी, वही इस खबर की सूचना मिलते ही पश्चिम बर्दवान श्रमिक संगठन तृणमूल जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक भी मौके पर पहुंचे एवं उन्होंने चालकों से बात कर कहा कि आप परिचालन जल्द शुरू करें ताकि राहगीरों को जो समस्याएं आ रही है उन्हें ना आए और इसका बैठकर जल्द ही समाधान कर लिया जाएगा।