स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पूरे विश्व में 14 फरवरी का दिन वैलेंटाइन डे के तौर पर मनाया जाता है, लेकिन भारत के इतिहास में यह दिन एक दुखद घटना के साथ दर्ज है। पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी थी जिसमे 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे।
हमले के बाद आतंकियों की सफाई के लिए जम्मू कश्मीर में जवानों ने मिलकर संयुक्त अभियान चलाया. सीआरपीएफ का दावा है कि इस अभियान में पिछले 2 साल में जम्मू कश्मीर में 375 आतंकियों को मार गिराया गया है। वही महज 12 दिनों के अंदर भारत ने बदला लेने के लिए पाकिस्तान के बालाकोट स्ठित जैश कैंप पर हमला कर जैश ए मोहम्मद के ठिकाने तबाह कर दिए गए थे। इस हमले में सैकड़ों आतंकियों के मारे जाने का दावा किया गया। हमले के तुरंत बाद पीएम मोदी ने बड़े अफसरों के साथ बैठक कि थी।
एएनएम न्यूज़ अपने देशवासियो से अपील करता है कि वैलेंटाइन्स डे के दिन देश के लिए अपने प्राणो का बलिदान देने वाले शहीदों को याद कर ले।