भारतीय महिला कप्तान ने रची इतिहास

author-image
New Update
भारतीय महिला कप्तान ने रची इतिहास

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी मिताली राज ने इतिहास रच दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में अर्धशतक जड़कर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली ने तीन चौकों की मदद से 81 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 66 रनों की पारी खेली। इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही एमएस धोनी और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। पिछले 9 वनडे पारियों में मिताली का यह सातवां अर्धशतक है। बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा बार न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेलने क मामले में मिताली पहले स्थान पर पहुंच गई हैं। उन्होंने सातवीं बार यह कारनामा किया है। पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 6 बार किया था और इस मामले में महिला कप्तान मितली ने रिकॉर्ड तोड़ा।