कुल्टी ब्लॉक के कुल्टी कॉलेज में दुआरे सरकार के तीसरे चरण आज

author-image
New Update
कुल्टी ब्लॉक के कुल्टी कॉलेज में दुआरे सरकार के तीसरे चरण आज

पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर दुआरे-दुआरे सरकार कार्यक्रम को राज्य में तीसरी बार फिर से शुरू किया गया है। बुधवार 19 फरवरी कुल्टी के कुल्टी कॉलेज में दुआरे-दुआरे सरकार कार्यक्रम कैंप के तीसरे चरण के पहले दिन का कैम्प का शुभारंभ हुआ। बता दे कि आसनसोल नगर निगम के कुल्टी वार्ड संख्या 72 के एक दिन का कैंप लगा है। जहाँ लोग राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते है।

 कैंप के पहले दिन 72 नंबर वार्ड के पार्षद चैतन्य माझी ने आम लोगों से बात कि और लोगो को बताया कि वे कैंप के माध्यम से एक बार फिर वे बिना किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर काटे, राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ ले सकते है। श्री चैतन्य माझी ने कहा कि दुआरे सरकार कार्यक्रम के तीसरी बार कैंप लगने से आम लोग बहुत खुश हैं, कैंप में खास कर इस बार भी लक्ष्मी भंडार योजना का लाभ लेने के लिए ये महिलाएं आ रही है, दुआरे सरकार कार्यक्रम के तीसरी बार पुनः शुरू होने से उन सभी राजनीतिक दलो के नेता की बोलती बंद हो गई है, जो चुनाव से पहले इस कार्यक्रम को चुनाव जीतने की राजनीति करार दे रहे थे।