स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : एमपी हाई कोर्ट ने पति-पत्नी के विवाद में एक अनूठा आदेश दिया है। बच्चे को अपने पास रख पत्नी को घर से निकालने वाले पति को एक महीने तक घर जमाई बनकर ससुराल में रहने का आदेश दिया है।
सूत्रों के मुताबिक मुरैना निवासी पति ने 2 साल के बच्चे को अपने पास रखकर पत्नी को घर से निकाल दिया था यह आरोप लगाते हुए पत्नी ने बच्चे की कस्टडी पाने के लिए हाई कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल की थी। हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान पति हाजिर हुआ और हाई कोर्ट में पति ने पत्नी के आरोपों को गलत बताया। उसने कहा कि पत्नी खुद घर छोड़कर चली गई थी। कोर्ट में पति-पति दोनों ने अपने-अपने ससुराल वालों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। हाई कोर्ट ने आदेश दिया है “ पति महीने भर के लिए आपने ससुराल में घर जमाई बनकर रहे, तब सुनवाई करेंगे।” साथ ही ससुराल वालों से कहा- अपने दामाद का बेहतर ख्याल रखना। बेटी का घर बच जाएगा।