जिले के 40 हजार टोटो चालकों को लेना होगा लाइसेंस

खासकर टोटो चालकों के लिए विशेष नियम बना रहे हैं। पहले यह की टोटो चालकों को अब ड्राइविंग लाइसेंस लेना होगा, साथ ही इस मार्ग से टोटो चलेगा जिस मार्ग की स्वीकृति ट्रैफिक पुलिस द्वारा दी जाएगी। 

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
TOTO

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बर्दवान ज़िले में यातायात को व्यवस्थित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कमर कस ली है। इसके साथ ही नया नियम भी बनाए जाने लगा है। खासकर टोटो चालकों के लिए विशेष नियम बना रहे हैं। पहले यह की टोटो चालकों को अब ड्राइविंग लाइसेंस लेना होगा, साथ ही इस मार्ग से टोटो चलेगा जिस मार्ग की स्वीकृति ट्रैफिक पुलिस द्वारा दी जाएगी। 

केवल आसनसोल में 7000 और रानीगंज में 8000 टोटो चल रहे हैं। पूरे जिले की बात करें तो यहां काम से कम 40000 से अधिक टोटो का परिचालन होता है। इन टोटो के कारण विभिन्न शहरों में यातायात पूरी तरह जाम रहता है। आसनसोल में जीटी रोड पर टोटो के कारण दिन भर जाम लगा रहता है, आसनसोल बाजार चांदमारी गोराई रोड का हाल तो पूरी तरह खराब हो चुका है।