दुर्घटना में साइकिल सवार गम्भीर रूप से घायल, सड़क जाम कर मुवावजे की मांग

कुल्टी थाना के चौरंगी फाड़ी अंतर्गत चोरांगी मोर ट्रफिक पोस्ट के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19, सर्विस सड़क पर एक ट्रक की चपेट में आने से स्थानीय चलबलपुर निवासी बिशु मंडल नामक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
kulti road

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: कुल्टी थाना के चौरंगी फाड़ी अंतर्गत चौरंगी मोड़ ट्रफिक पोस्ट के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19, सर्विस सड़क पर एक ट्रक की चपेट में आने से स्थानीय चलबलपुर निवासी बिशु मंडल नामक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों के अनुसार बुधवार सुबह चलबलपुर गांव निवासी बिशु मंडल साइकिल से ड्यूटी पर जा रहे थे। इस दौरान चौरंगी मोड़ के समीप ट्राफिक पोस्ट के समीप ट्रक की चपेट में आगये। घटना के तत्काल ही स्थानीय लोगों एवं पुलिस की सहायता से घायल को अस्पताल ले जाया गया जहाँ घायल की हालात नाजुक बताई जा रही हैं। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मुवावजे की मांग पर सड़क चौरंगी ब्रिज के नीचे सड़क अवरुद्ध कर प्रदर्शन करने लगें। मौके पर पहुँची पुलिस के अस्वाशन के बाद 30 मिनट बाद सड़क से हटे ग्रामीण। वही पुलिस ने घटना में शामिल ट्रक को डुबुडीह चेक पोस्ट से पहले एक होटल के पास से जब्त कर लिया है। वही चालक फरार है।

वही घटना को लेकर स्थानीय लोगो ने ट्राफिक सुरक्षा के लिये तैनात सिविक वोलेंटियर पर गंभीर आरोप लगाते हुये कहा है कि घटना सिविक वोलेंटियर की पैसों की वसूली के कारण हुआ है। आये दिन यहाँ ट्रैफिक के जवानों द्वारा ट्रक को खड़ा कर मनमानी एवं पैसों की वसूली की जाती है जिसके डर स ट्रक चालक तेज गति से भागने की कोशिश करते है और दुर्घटना घटित होती है।