राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : पश्चिम बंगाल राज्य उच्च माध्यमिक परीक्षा सोमवार से शुरू हो गया। 952 परीक्षार्थियों के लिये बाराबनी प्रखंड में तीन एवं सालानपुर, चित्तरंजन में चार परीक्षा केन्द्र बनाया गया है जहाँ परीक्षार्थियों पहले दिन की परीक्षा दी। चित्तरंजन-सालानपुर चक्र में चित्तरंजन इंग्लिश मीडियम उच्च माध्यमिक विद्यालय, कस्तूरबा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय, अचारा जगणेश्वर इंस्टीट्यूट एवं अचारा राय बलराम गर्ल्स उच्च माध्यमिक विद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है, जहाँ चित्तरंजन एवं सालानपुर प्रखंड के कला, विज्ञान और वाणिज्य के 501 विद्यार्थि के परीक्षा दिया। वही बाराबनी में करीब 451 परीक्षार्थियों के लिऐ प्रखंड में तीन परीक्षा केन्द्र दोमहानी केलाजोरा गर्ल्स उच्च माध्यमिक विद्यालय, दोमहानी केलाजोरा बॉयज हाई स्कूल, जामग्राम आंचलिक हाई स्कूल को केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा के पहले दिन शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न हुआ। पहले दिन सभी परीक्षार्थियों सुबह 9 बजे से केन्द्र में आना शुरू हो गया था। वही इस बार नकल रोकने के उद्देश्य से परीक्षार्थियों की जाँच के लिये मैटल डिडक्टर मशीन का उपयोग किया गया।