लाखों की चोरी, सदमे में परिवार

बर्नपुर में एक घर से लाखों रुपए की चोरी से इलाके में दहशत का माहौल है और पूरा परिवार सदमे में है। जानकारी के मुताबिक, घटना कुछ यूं है कि आशीष दास का परिवार देवघर गया हुआ था।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
banpur

चंदन राम,एएनएम न्यूज़: बर्नपुर में एक घर से लाखों रुपए की चोरी से इलाके में दहशत का माहौल है और पूरा परिवार सदमे में है। जानकारी के मुताबिक, घटना कुछ यूं है कि आशीष दास का परिवार देवघर गया हुआ था। वापस लौटने पर घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी भी खुली हुई थी। पीड़ित आशीष दास के मुताबिक ₹13,000 नकद और करीब ₹5.5 लाख के जेवरात चोरी हुए हैं। पुलिस को सूचना मिलते ही जांच शुरू हुई और उनके मुताबिक अपराधी पीछे से घर में घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। आशीष दास ने इस पर प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की है और अपराधी को जल्द पकड़कर सजा देने की अपील की है।