राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: डिसरगढ़ दामोदर नदी मंगलवार अपने दोस्तों के नहाने के दौरान आसनसोल ओके रोड निवासी 18 वर्षीय मोहम्मद समीर नामक युवक की डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद समीर और उसके आठ दोस्त मंगलवार दोपहर डिसरगढ़ स्थित सेरसा बाबा मजार के समीप दामोदर नदी में नहाने गये थे। नहाने के दौरान चार दोस्त गहरे पानी में चले गए। और डूबने लगे स्थानीय लोग डूबते युवकों को देख बचाने की कोशिस की, जिसमें तीन युवकों को बचा लिया गया, लेकिन मोहम्मद समीर डूब गया। सूचना पाकर कुल्टी थाना के सांकतोरिया फाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से मोहम्मद समीर को पानी से कुछ देर बाद बाहर निकाला लिया गया और आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहाँ चिकित्सक ने जाँच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना से ओके रॉड इलाके में शोक की छा गया है।