सालानपुर ब्लॉक दुर्गापूजा कमेटियों के साथ दुर्गापूजा को लेकर प्रशासनिक बैठक

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट द्वरा सालानपुर थाना के तत्वावधान में रूपनारायणपुर श्रमिक मंच ब्लॉक के सभी दुर्गापूजा कमेटियों के साथ दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न करने को लेकर गुरुवार प्रसाशनिक बैठक का आयोजन किया गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
salanpur

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट द्वरा सालानपुर थाना के तत्वावधान में रूपनारायणपुर श्रमिक मंच ब्लॉक के सभी दुर्गापूजा कमेटियों के साथ दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न करने को लेकर गुरुवार प्रसाशनिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विशेष रूप से आसनसोल दुर्गापुर पुलिस एसीपी (कुल्टी) एसके जाबेद हुसैन, ट्रफिक एसीपी (1) कुल्टी सौरभ चौधरी, प्रखंड बीडीओ देबंजन बिस्वास, सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी, कुल्टी ट्राफिक थाना प्रभारी अंनत रॉय, सीतारामपुर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी लखन मीना, रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी नासरीन सुल्ताना, कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी अनुरभ भट्टाचार्य एंव जिला परिषद कर्मध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर पंचायत समिति कैलाशपति मंडल, उपाध्यक्ष बिधुत मिश्रा, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष भोला सिंह , बिजली विभाग अधिकारी, वन विभाग समेत क्षेत्र के दुर्गापूजा कमेटियों के सदस्य बैठक में मौजूद रहे। दुर्गापूजा कमेटियों के सदस्यों को बताया गया कि पुलिस द्वारा दी गई सभी गाइडलाइंस को पालन करना होगा।

एसीपी (कुल्टी) एसके जाबेद हुसैन ने कहा कि पूजा पंडालों में राज्य सरकार एंव पुलिस की सभी नियमों पालन किया जायेगा। साथ ही पूजा में डीजे प्रतिबंधित एंव लाउडस्पीकर का आवाज कम रहेगा। प्रशासन हर समय कमेटियों के साथ है। एसीपी (1) कुल्टी सौरभ चौधरी ने कहा कि ट्रफिक वाली सभी जगहों पर ट्राफिक जवानों की तैनाती की जायेगी। एनएच 19 डुबूडीह चैक नाका से एवं देन्दुआ, रूपनारायणपुर इलाको में दोपहर के बाद रात तक सभी भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जायेगा।

सालानपुर थाना प्रभारी ने पूजा कमेटियों से कहा कि पूजा मंडप में अन्दर एंव बाहर निकलने के रास्ते समेत अन्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जयेगा। साथ ही मंडप में आग बुझाने के लिये इंतेजाम रखना होगा। पुलिस के साथ पूजा कमेटियों का समन्वय होना अनिवार्य है। बीडीओ देबंजन बिस्वास ने कहा कि इस बार बिशेष रूप से प्रखंड की और से पूजा मंडपों का परिक्रमा कर ग्रीन एवं क्लीन थीम पर बने मंडपों को सम्मानित किया जयेगा। आरपीएफ अधिकारी लखन मीना ने कहा कि दुर्गापूजा के दौरान रेलवे क्रोसिंग वाली जगहों पर बिशेष रूप से आरपीएफ जवान उपलब्ध करवाया गया है।