अख्तर हुसैन ने तृणमूल स्टेट सेक्रेटरी और जिला चेयरमैन पर लगाया भद्दे आरोप

जेल से छूटने के एक सप्ताह बाद कुल्टी म्युनिसिपेलिटी के पूर्व वाईस चेयरमैन अख्तर हुसैन ने तृणमूल कांग्रेस के राज्य सचिव, पश्चिम बंगाल, वी शिवदासन दासु और उपाध्यक्ष पश्चिम बंगाल तृणमूल कांग्रेस कमेटी सह जिला अध्यक्ष पश्चिम बर्धमान

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
Ujjal

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: जेल से छूटने के एक सप्ताह बाद कुल्टी म्युनिसिपेलिटी के पूर्व वाईस चेयरमैन अख्तर हुसैन ने तृणमूल कांग्रेस के राज्य सचिव, पश्चिम बंगाल, वी शिवदासन दासु और उपाध्यक्ष पश्चिम बंगाल तृणमूल कांग्रेस कमेटी सह जिला अध्यक्ष पश्चिम बर्धमान, उज्जल चटर्जी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कुल्टी में प्रेस कांफ्रेंस की। इस बारे में जब एएनएम न्यूज ने तृणमूल के उच्च नेतृत्व से बात की तो उन्होंने इसके बारे में कोई जानकारी होने से मना कर दिया।