फिर जामुड़िया में भु-धंसान की घटना (VIDEO)

स्थानीय लोगों का दावा है कि कंपनी के कार्यकाल में कोलियरी खदान में बालू नहीं भरने के कारण यह घटना हुई है। 

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
एडिट
New Update
2 jamuria

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जामुड़िया थाने के शिवपुर दोयातेश्वर मंदिर के पास भु-धंसान की घटना घटी। मंदिर के पास हुई धंसान से इलाके के लोगों के साथ पूजा करने आये श्रद्धालु भी सहम गए।

 

खबर मिलते ही मौके पर जामुड़िया पुलिस पहुंची और उस जगह को बैरिकेड्स से घेर लिया। स्थानीय लोगों का दावा है कि कंपनी के कार्यकाल में कोलियरी खदान में बालू नहीं भरने के कारण यह घटना हुई है।

घटना के बारे में मंदिर के पुरोहित ने बताया कि आज 8:30 बजे के आसपास एक जेसीबी को पूजा करने के लिए लाया गया था मगर अचानक वह जमीन में धस गई फिर किसी तरह उसको निकल गया। इसके बाद ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के प्रबंधन को भी इस बात की जानकारी दी गई है। वही इस बारे में स्थानीय भाजपा निवासी संतोष सिंह ने बताया कि अंग्रेजो के जमाने में यहां पर खदान चला करता था तब कंपनी द्वारा सही तरीके से बालू भराई नहीं की जाती थी जिसकी वजह से आज यह घटना घटी। उन्होंने कहा कि यहां पर सही तरीके से बालू से खदान को भरने की आवश्यकता है ताकि मंदिर को बचाया जा सके क्योंकि यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।