रूपनारायणपुर में मनाई गई अनुकूल चंद्रा ठाकुर की जन्म जयन्ती

चित्तरंजन सत्संग विहार द्वारा रूपनारायणपुर श्रमिक मंच में अनुकूल चन्द्र ठाकुर की 137वीं जन्म जयन्ती समारोह का आयोजन किया गया। जहाँ भारी संख्या में उनके अनुवाई मौजूद थे।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Anukul Chandra

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: चित्तरंजन सत्संग विहार द्वारा रूपनारायणपुर श्रमिक मंच में अनुकूल चन्द्र ठाकुर की 137वीं जन्म जयन्ती समारोह का आयोजन किया गया। जहाँ भारी संख्या में उनके अनुवाई मौजूद थे। कार्यक्रम में भक्त द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन एवं भक्तों के लिये नर-नारायण सेवा का आयोजन किया गया। इस दौरान आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय, डिप्टी मेयर वसीमुल हक, जिला परिषद कर्मध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष कैलाशपति मंडल, उपाध्यक्ष बिद्युत मिश्रा, सलानपुर प्रखंड तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष भोला सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।