टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: नवंबर क्रांति के अवसर पर आज जामुड़िया (jamuria) अजय वेस्ट एरिया कमेटी सीपीएम की तरफ से एक विशाल जुलूस (huge procession) का आयोजन किया गया। जामुड़िया बाजार से होकर यह जुलूस जामुड़िया थाना मोड़ पर समाप्त हुआ। थाना मोड़ पर एक सभा का आयोजन किया गया। इस जुलूस में पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद बंशगोपाल चौधरी, पूर्व सांसद गौरांग चटर्जी, मनोज दत्ता, तापस कवि, सुंदर जोशी, सुकुमार संगुई, सुजीत दत्ता, अब्दुल कय्यूम, विकास यादव और बुद्धदेव रजक समेत कई लोग मौजूद थे। सभा के दौरान अपना वक्तव्य रखते हुए बंगगोपाल चौधरी ने कहा कि यह कहने की जरूरत नहीं है कि राज्य में भ्रष्टाचार (corruption) चल रहा है। राज्य का हर मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त है।
उन्होंने कहा कि जैसे एक मोबाइल फोन में दो सिम। इसी तरह बीजेपी (BJP) और टीएमसी (TMC) एक मोबाइल के दो सिम हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बाउरी समाज और ग्वाला समाज का गठन हो चुका है लेकिन सीपीएम के समय मांगें मनवाने के लिए अलग से संघर्ष नहीं करना पड़ता था। ये वामपंथी ही उनकी मांगों के लिए लड़ते थे उन्होंने कहा कि देश की खातिर बीजेपी को केंद्र से हटाना होगा और राज्य को बचाने के लिए तृणमूल को हटाना होगा। उन्होंने कहा कि जब तक ये दोनों सरकारें नहीं हटेंगी तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। सीपीआई (एम) नेता मनोज दत्त ने कहा कि अगर बीजेपी देश को डुबो रही है तो राज्य की मुख्यमंत्री ममता राज्य को भ्रष्ट कर लोगों को धोखा दे रही हैं। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो कभी भी आम आदमी का भला नहीं करेगी। तृणमूल नेता आम लोगों का पैसा लूटकर अपनी जेबें भरने में लगे हैं। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की जनता अगले चुनाव में जरूर वोट करेगी और इस भ्रष्ट सरकार को हटाएगी।