चिरेका ने वित्त वर्ष 2024-25 में अबतक 581 इलेक्ट्रिक रेल इंजन का किया उत्पादन

भारतीय रेलवे की अग्रणी लोकोमोटिव विनिर्माण इकाई चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) ने अपने स्थापना वर्ष का 75 गौरवशाली वर्षों का उत्सव मनाते हुए मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 581वां इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव का ऐतिहासिक उत्पादन

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Chittaranjan

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: भारतीय रेलवे की अग्रणी लोकोमोटिव विनिर्माण इकाई चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) ने अपने स्थापना वर्ष का 75 गौरवशाली वर्षों का उत्सव मनाते हुए मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 581वां इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव का ऐतिहासिक उत्पादन आँकड़ा का मुकाम हासिल किया, जो विगत वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्राप्त 580 लोकोमोटिव निर्माण के अब तक के उच्चतम उत्पादन आंकड़ा को पार कर गया है। चिरेका द्वारा यह उपलब्धि किसी भी वित्तीय वर्ष में अब तक का सबसे अधिक उत्पादन आँकड़ा है और इसके इतिहास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। चालू वित्तीय वर्ष में यह उल्लेखनीय उपलब्धि पिछले वर्ष की तुलना में 41 दिन पहले ही हासिल कर ली गई है।

यह उल्लेखनीय उपलब्धि चिरेका महाप्रबंधक विजय कुमार के नेतृत्व और मार्गदर्शन में इनके निरंतर प्रेरणा और प्रोत्साहन से चिरेका के कार्य कुशल कर्मचारियों द्वारा समर्पित प्रयास से संभव हो पाया। महाप्रबंधक विजय कुमार ने चिरेका की पूरी टीम इस उपलब्धि के लिए को बधाई दी और उत्पादन की प्रगति के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की।