चित्तरंजन प्रबंधन ने एक बार फिर अतिक्रमणकारियों पर चलाया बुलडोजर

चित्तरंजन शहर में गुरुवार फिर एक बार चिरेका प्रबंधन ने फतेहपुर सब्जी बाजार में अवैध 79 दुकानों पर बुलडोजर चला कर ध्वस्त किया। इस दौरान चिरेका अधिकारियों के साथ आरपीएफ के अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
एडिट
New Update
15OKEY

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, चित्तरंजन: चित्तरंजन शहर में गुरुवार फिर एक बार चिरेका प्रबंधन ने फतेहपुर सब्जी बाजार में अवैध 79 दुकानों पर बुलडोजर चला कर ध्वस्त किया। इस दौरान चिरेका अधिकारियों के साथ आरपीएफ के अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे। इन दुकानों में सब्जी, फल एवं होटल के दुकान सामिल है। इन दुकानों से कई लोग कई वर्षों से अपनी आजीविका चला रहे थे। वही इस कारवाई के बाद उन गरीब परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। रेल प्रशासन ने शहर के विभिन्न हिस्सों में बिना अनुमति के किये गये सभी अस्थायी अतिक्रमण को पिछले कई महीनों से ध्वस्त कर रही है। मालूम ही कि जुलाई में उक्त दुकानदारो को नोटिस जारी दुकान हटाने की बात कही गई थी। सकरात्मक प्रतिक्रिया ना मिलने और प्रशासन ने गुरुवार सभी दुकानों को ध्वस्त कर दिया।