एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : रानीगंज के टीबी अस्पताल रानीसायर मोड़ के पास CISF KNT टीम और CISF SRP टीम ने संयुक्त छापेमारी की। जानकारी के मुताबिक टीम ने 53.450 मीट्रिक टन कोयले से लदे 01 ट्रक को जप्त किया, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर WB37E6853 है। जप्त किए गए कोयले से लदे उस ट्रक को रानीगंज पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आमरासोता पुलिस फाड़ी को सौंप दिया गया है।