चन्दन राम, एएनएम न्यूज़ : आज आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 25 के कांग्रेस पार्षद एस.एम. मुस्तफा व कांग्रेस नेता प्रसनजीत पोइतुंडी ने डिविजनल रेलवे मैनेजर को लिखित आवेदन सौंपा जिसमें ईद के अवसर पर आसनसोल/रानीगंज से मुर्शिदाबाद तक विशेष ट्रेन के आवागमन पर जोर दिया गया।
उनलोगों का कहना है कि जिस तरह दुर्गा पूजा, दीपावली, होली और अन्य त्योहारों पर रेलवे विशेष ट्रेनों का संचालन करता है, उसी तरह ईद पर भी विशेष ट्रेन चलाई जानी चाहिए। स्थानीय नेताओं का कहना है कि मुर्शिदाबाद के हजारों लोग आसनसोल और आसपास के इलाकों में काम करते हैं और त्योहारों पर अपने घर जाना उनके लिए मुश्किल हो जाता है। कांग्रेस नेताओं ने इस पर जल्द निर्णय लेने की अपील की क्योंकि ईद नजदीक ही है। वैसे यात्रियों को बस से अतिरिक्त बहुत भाड़ा देकर आना जाना पड़ता है। स्थानीय लोगों में इसका सकारात्मक प्रभाव दिखा जिसने लोगों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि रेलवे को बिना किसी भेद भाव कोई विशेष ट्रेन की सुविधा देनी चाहिए।