पुनर्वास की मांग को लेकर जामुड़िया में हजारों लोगों का प्रदर्शन(Video)

ईसीएल के केंदा एरिया अंतर्गत न्यू केंदा कोलियरी एजेंट कार्यालय का घेराव कर भू धसान प्रभावित लोगों को पुनर्वास देने की मांग करते हुए स्थानीय लोगों द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
jamuria ecl

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: ईसीएल के केंदा एरिया अंतर्गत न्यू केंदा कोलियरी एजेंट कार्यालय का घेराव कर भू धसान प्रभावित लोगों को पुनर्वास देने की मांग करते हुए स्थानीय लोगों द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया। केंदा ग्राम बचाओ कमिटी के बैनर तले हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने सुबह 10 बजे से न्यू केंदा एजेंट कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

 

इस दौरान बारिश में भींगकर भी लोग प्रदर्शन में शामिल हुए तथा पुनर्वास की मांग करते रहे। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पश्चिम बंग बाउरी समाज शिक्षा समिति के राज्य अध्यक्ष सीमांतो बाउरी ने कहा की ईसीएल द्वारा केंदा के खतरनाक चिन्हित इलाको के लोगों की पुनर्वास की व्यवस्था ईसीएल प्रबंधन को तत्काल करनी होगी। इसके साथ ही धसान प्रभावित लोगों की क्षतिपुरन तथा उचित मुआवजा देने की भी व्यवस्था ईसीएल प्रबंधन को करनी होगी। उन्होंने कहा की डीजीएमएस(डायरेक्टर जनरल ऑफ माइंस सेफ्टी) द्वारा वर्ष 1997 से ही केंदा क्षेत्र को सबसे डेंजर जोन के रूप में चिन्हित किया गया है बावजूद इसके ईसीएल प्रबंधन यहां के लोगों को पुनर्वास करने में कोताही बरत रही है। उन्होंने कहा की रानीगंज कोयलांचल इलाका के लगभग दो लाख लोगों को कोल इंडिया के आर एंड आर पॉलिसी 2012 के तहत पुनर्वासित करने तथा उचित मुआवजा देना होगा। वही जब तक धसान प्रभावित लोगों को उनका हक नहीं मिल जाता आंदोलन जारी रहेगा।