बाउरी समाज के जिला व प्रदेश अध्यक्ष ने मृतक युवक के परिजनों से की मुलाकात

कोलकाता के चारू मार्केट में बराकर लखियाबाद निवासी 22 वर्षीय अभिनाश बाउरी की संदिग्ध अवस्था में हुई हत्या के मामले में सोमवार को बाउरी समाज के जिला अध्यक्ष समीर बाउरी ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
barakar

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोलकाता के चारू मार्केट में बराकर लखियाबाद निवासी 22 वर्षीय अभिनाश बाउरी की संदिग्ध अवस्था में हुई हत्या के मामले में सोमवार को बाउरी समाज के जिला अध्यक्ष समीर बाउरी ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मृतक के माता-पिता से युवक की हत्या के मामले में निष्पक्ष न्याय दिलाने की बात कही।

उन्होंने कहा कि बराकर के लखियाबाद के अभिनाश बाउरी की कोलकाता में संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई, जो बहुत दुखद है। हमने इस मामले में कल रात कोलकाता चारू थाना के प्रभारी से बात की, उन्होंने मुझे इस मामले की पूरी जांच का आश्वासन दिया। समीर बाउरी ने कहा कि हम हमेशा उनके परिवार के साथ खड़े रहेंगे क्योंकि यह बहुत दुखद है कि एक मां ने अपना बेटा खो दिया। इस दौरान समीर बाउरी के साथ अखिल भारतीय बाउरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष गणेश बाउरी भी मौजूद थे। स्थानीय लोगों में किरीटी बाउरी, गौरव बाउरी, जीतू बाउरी, अमर बाउरी, काजल बाउरी, सजल बाउरी समेत कई लोग मौजूद थे।