राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: राज्य के सेफ ड्राइव सेव लाइफ अभियान के तहत आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की पहल पर आसनसोल आरटीओ कार्यालय के सहयोग से बुधवार सुबह कुल्टी के चौरंगी मोड़ के पास ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन शिविर का आयोजन किया गया। जहां ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन की प्रक्रिया सरलता व कम शुल्क के साथ की गई। शिविर में 30 लोगों ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया। इस अवसर पर एसीपी ट्रैफिक 1 सौरभ चौधरी, कुल्टी ट्रैफिक थाना प्रभारी चिन्मय मंडल व आरटीओ के अधिकारी मौजूद थे।