ईसीएल के निदेशक ने किया कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय अस्पताल का दौरा

ग़ौरतलब है कि निदेशक (कार्मिक) का इस दौरे के पीछे का उद्देश्य रहा कि कंपनी के कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए इस हेतु वर्तमान इंतजामात का जायज़ा लेकर इसमें उत्तरोत्तर सुधार हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएँ।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
17 ECL

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: ईसीएल के निदेशक (कार्मिक) श्रीमती आहुति स्वाईं ने आज (26/08/2024) कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय अस्पताल का दौरा कर वहाँ कार्यरत महिलाओं से संवाद किया। ग़ौरतलब है कि निदेशक (कार्मिक) का इस दौरे के पीछे का उद्देश्य रहा कि कंपनी के कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए इस हेतु वर्तमान इंतजामात का जायज़ा लेकर इसमें उत्तरोत्तर सुधार हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएँ। निदेशक (कार्मिक) ने समूचे अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया और अस्पताल के सम्मेलन कक्ष में सभी से संवाद भी किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा हमारी प्रथम प्राथमिकता है और इससे समझौता नहीं किया जा सकता। उन्होंने सभी महिला कर्मियों को अनावश्यक परिस्थितियों का सामना करने हेतु महत्वपूर्ण टिप्स दिये और आपातकालीन स्थिति में बचाव के लिए कंपनी की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर भी साझा किया। इस अवसर पर उनके साथ ईसीएल मुख्यालय से विभागीय प्रधान (कल्याण व सीएसआर) श्री एस. के. सिन्हा व मेजर तिवारी भी उपस्थित रहे। सभी का स्वागत करते हुए क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री एस. सी. मित्रा ने कहा कि हमारा कार्यस्थल महिलाओं के लिए हमेशा सुरक्षित है और इस विषय पर जब स्वयं निदेशक (कार्मिक) संज्ञान ले रही हैं तो इसमें गुणात्मक सुधार की गुंजाइश से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने निदेशक (कार्मिक) के सभी सुझावों के शत प्रतिशत अनुपालन का आश्वासन दिया। इस मौके पर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री राजेश त्रिवेदी, क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ बिश्वजीत बंद्योपाध्याय सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व विप्स की सदस्याएँ मौजूद रहीं।