Jamudia: नयनेश्वर शिव मंदिर की स्थापना

मंदिर की स्थापना के लिए सर्वप्रथम अजय नदी (Ajay River) से 108 कलश यात्रा (Kalash Yatra) प्रारंभ किया गया। फिर पूरा  दिन महा यज्ञ चला और उसके साथ नरनारायण सेवा हुई।

author-image
Sneha Singh
New Update
Kalash Yatra

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आज यानि सोमवार को जामुड़िया (Jamudia) विधानसभा के श्यामला क्षेत्र के छत्तीसगंडा गांव में लतीफ धांगड़ के प्रयास से नयनेश्वर शिव मंदिर (Nayaneshwar Shiva Temple) स्थापित किया गया है। मंदिर की स्थापना के लिए सर्वप्रथम अजय नदी (Ajay River) से 108 कलश यात्रा (Kalash Yatra) प्रारंभ किया गया। फिर पूरा  दिन महा यज्ञ चला और उसके साथ नरनारायण सेवा हुई। स्थानीय निवासी तरुण गरी ने बताया कि लतीफ डांगर और उसकी पत्नी को सपने में शिव मंदिर स्थापित करने के लिए कहा गया था। इसलिए उन्होंने इस मंदिर को अपने स्वयं के प्रयासों से एकचित्त होकर और अपनी मेहनत से बनाया। उन्होंने कहा कि मंदिर का नाम नयनेश्वर शिव मंदिर रखा गया है। तरुण गरी ने कहा कि लतीफ डांगर ने पहल की है और अपनी मेहनत से इस मंदिर का निर्माण किया है। इस शुभ अवसर पर जामुड़िया प्रखंड दो के प्रखंड अध्यक्ष सिद्धार्थ राणा और श्यामला क्षेत्र के उप प्रधान तरुण गरी सहित ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।