राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना के अंदर ट्रांसफार्मर में आग लगने से मौके पर कार्य कर रहे पांच कर्मचारियों के गंभीर रूप से झुलस गये। जिसमें असीम सिन्हा (एसएसई) नामक अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गये है। आग की चपेट में आकर सीएलडब्ल्यू के तीन स्थायी कर्मचारी समेत दो ठेका श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गये है। घटना के बाद पांचों को इलाज के लिए केजी अस्पताल भर्ती कराया गया। जहाँ से तीन घायलों को दुर्गापुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है शनिवार दोपहर करीब एक बजे ईआरएस विभाग में 400 वोल्ट सब स्टेशन में लगे इंटरलॉकिंग बॉक्स को डिस्कनेक्ट करने के दौरान ट्रांसफार्मर से आग की लपटें निकलने लगीं। जिसकी चपेट में आकर मौके पर कार्य कर रहे कर्मचारी झुलस गये। घटना की सूचना पा कर रेलवे के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच स्थिति की जांच कर रहे हैं। चिरेका जनसंपर्क अधिकारी चित्रसेन मंडल ने बताया कि दुर्घटना हुई है, कुछ लोग घायल हुए थे, त्वरित कार्रवाई की गयी। घटना की जाँच की जा रही है।