राजनाथ सिंह ने अंतरिक्ष कार्यक्रम के अग्रदूत डॉ. के. कस्तूरीरंगन को दी श्रद्धांजलि
भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात! (Video)
ग्राम विकास समिति ने केंदा एजेंट कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन, अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
भीषण गर्मी में पांच दिनों से बिजली गुल, स्थानीय लोगों ने कोलियरी एजेंसी कार्यालय पर किया प्रदर्शन
मुख्य सचिव ने केदारनाथ धाम की तैयारियों का लिया जायजा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वेटिकन में पोप फ्रांसिस को दी श्रद्धांजलि
ईसीएल के चरणपुर ओसीपी के समीप भू-धसान
एक ट्रक में लगी आग!
उमर अब्दुल्ला ने पहलगांव हमले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर पाक पीएम पर निशाना साधा

चिरेका कारखाना में ट्रांसफार्मर में लगी आग, 5 गंभीर रूप से घायल

आग की चपेट में आकर सीएलडब्ल्यू के तीन स्थायी कर्मचारी समेत दो ठेका श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गये है। घटना के बाद पांचों को इलाज के लिए केजी अस्पताल भर्ती कराया गया। जहाँ से तीन घायलों को दुर्गापुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
chr24

Fire in transformer

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना के अंदर ट्रांसफार्मर में आग लगने से मौके पर कार्य कर रहे पांच कर्मचारियों के गंभीर रूप से झुलस गये। जिसमें असीम सिन्हा (एसएसई) नामक अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गये है। आग की चपेट में आकर सीएलडब्ल्यू के तीन स्थायी कर्मचारी समेत दो ठेका श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गये है। घटना के बाद पांचों को इलाज के लिए केजी अस्पताल भर्ती कराया गया। जहाँ से तीन घायलों को दुर्गापुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

बताया जा रहा है शनिवार दोपहर करीब एक बजे ईआरएस विभाग में 400 वोल्ट सब स्टेशन में लगे इंटरलॉकिंग बॉक्स को डिस्कनेक्ट करने के दौरान ट्रांसफार्मर से आग की लपटें निकलने लगीं। जिसकी चपेट में आकर मौके पर कार्य कर रहे कर्मचारी झुलस गये। घटना की सूचना पा कर रेलवे के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच स्थिति की जांच कर रहे हैं। चिरेका जनसंपर्क अधिकारी चित्रसेन मंडल ने बताया कि दुर्घटना हुई है, कुछ लोग घायल हुए थे, त्वरित कार्रवाई की गयी। घटना की जाँच की जा रही है।