राजनाथ सिंह ने अंतरिक्ष कार्यक्रम के अग्रदूत डॉ. के. कस्तूरीरंगन को दी श्रद्धांजलि
भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात! (Video)
ग्राम विकास समिति ने केंदा एजेंट कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन, अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
भीषण गर्मी में पांच दिनों से बिजली गुल, स्थानीय लोगों ने कोलियरी एजेंसी कार्यालय पर किया प्रदर्शन
मुख्य सचिव ने केदारनाथ धाम की तैयारियों का लिया जायजा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वेटिकन में पोप फ्रांसिस को दी श्रद्धांजलि
ईसीएल के चरणपुर ओसीपी के समीप भू-धसान
एक ट्रक में लगी आग!
उमर अब्दुल्ला ने पहलगांव हमले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर पाक पीएम पर निशाना साधा

निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन

आज निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है बोरिगडागा मुक्तिधाम में जिसमे निरो जांच गॉल ब्लैडर मे पत्थर हर्निया किडनी में पत्थर पाइल्स की समस्या पैर मे बाथा के कारण दर्द की समस्या टि्वमर किडनी में किसी प्रकार कि समस्या

author-image
Kalyani Mandal
New Update
health camp4321

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आज निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है बोरिगडागा मुक्तिधाम में जिसमे निरो जांच गॉल ब्लैडर मे पत्थर हर्निया किडनी में पत्थर पाइल्स की समस्या पैर मे बाथा के कारण दर्द की समस्या टि्वमर किडनी में किसी प्रकार कि समस्या शरीर में किसी भी प्रकार कि नस की समस्या नाक कान एवं गला में कोई भी प्रकार की समस्या ये सभी स्वस्थ्य जांच में किया गया। यह जांच दुर्गापुर सनाक अस्पताल के सहयोग से किया गया इसे लेकर जानकारी देते इस मुक्ति धाम के एक सदस्य पुर्णशशि राय ने बताया कि हमारे इस बोरिगडागा मुक्ति धाम में  यहां के लोगों को सेवा करने हेतू समय समय पर इस तरह का समाजिक मुलक कार्य हमेशा किया जाता है अभी कुछ दिनों पहले आंख जांच के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे कुछ लोगो को निशुल्क अपरेशन कर उन्हें चश्मा भी प्रदान किया गया। उसी तरह आज भी नेत्र जांच शिविर के साथ एक स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया है जिनका लाभ आसपास इलाके सहित बाहर के आकार सैकड़ों लोगों ने इसका लाभ उठाया ओर आने वाले समय में इस तरह का कार्यक्रम जारी रहेगा इस मौके पर जामुड़िया थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी पार्षद मिरदुल चक्रवर्ती श्रवणी मंडल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे इस संसार में पूर्ण शशि राय ने कहा की मुक्तिधाम आश्रम की तरफ से साल भर सामाजिक कार्य किए जाते हैं जिससे कि यहां के आसपास के लोगों को सुविधा हो इसी क्रम में आज दुर्गापुर के सन का अस्पताल के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने बताया कि आज यहां पर ईसीजी हर्निया सहित विभिन्न स्वास्थ्य जांच का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही रामचंद्रपुर के नेताजी आई हॉस्पिटल के सहयोग से एक नेत्र जांच शिविर भी लगाया जाएगा उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस शहीद को हर महीने लगाने का प्रयास किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सेवा प्रदान की जा सके।