बारिश के कहर से जमींदोज हुआ कुआं (VIDEO)

हाल ही में निम्न दबाव के कारण हुई भारी बारिश तथा झारखंड के पंचेत और मैथन जलाशयों से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
9 A buried well in Andal

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: हाल ही में निम्न दबाव के कारण हुई भारी बारिश तथा झारखंड के पंचेत और मैथन जलाशयों से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसी बीच फिर से कम दबाव के कारण मंगलवार रात से बारिश शुरू हो गई और जब अधिक वर्षा होती है तो कोलियरी क्षेत्र में भू धसान होता है। 

इससे पहले पांडवेश्वर के हरिपुर इलाके में एक स्कूल के सामने दीवार गिरने की घटना सामने आई थी। अब वही तस्वीर फिर देखने को मिली, एक दिन की बारिश के बाद कोलियरी क्षेत्र से फिर से धसान की घटना सामने आई और पलक झपकते ही एक कुआं जमीन के नीचे चला गया। 

today photo earthquake

घटना अंडाल के मुकुंदपुर गांव के बाउरी पाड़ा इलाके में हुई। यह गांव का एकमात्र कुआं था, जहां से गांव के कई लोग पानी भरते थे। बुधवार सुबह जब दो महिलाएं कुएं से पानी लेने आईं तो उन्होंने देखा कि आसपास का इलाका हिल रहा था और दरारें आ गई हैं। भयभीत होकर दोनों महिलाएं वहां से हट गईं और पलक झपकते ही एक कुंआ जमींदोज हो गया। हालांकि इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई, लेकिन किसी जानमाल के नुकसान या दुर्घटना की खबर नहीं है। हालांकि कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय निवासियों ने कुंए के आसपास के क्षेत्र को लकड़ी की बाड़ से घेर दिया है, ताकि कोई भी बच्चा या जानवर इस क्षेत्र में प्रवेश न कर सके।