राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: मैथन ओपी के अंतर्गत ईसीएल के मुगमा एरिया के बरमुरी में बड़े पैमाने पर अवैध कोयला खनन का मामला सामने आ रहा है जहाँ रेट हॉल को दरकिनार कर खुलेआम दिन के उजाले में जेसीबी से अवैध कोयला खनन की जा रही है और यही नही कोलियरी में भी सुबह 5 से 10 बजे तक भारी संख्या में कोयला तस्करों के राज रहता है। यह आलम सिर्फ बरमुरी कोलियरी का नही है बल्कि मुगमा एरिया के कई कोलियरी में यही आलम है।
हालांकि बीते कुछ दिनों में अवैध कोयला खनन के खिलाफ पुलिस, सीआईएसएफ एवं ईसीएल सुरक्षा विभाग ने कार्यवाही की है लेकिन कोयला तस्करों के हौसले के सामने यह कार्यवाही कोई काम की नही है। कथित तौर पर यह सामने आ रहा है कि इलाके में भारी मात्रा में अवैध कोयला का खनन किया जा रहा है, और भारी मात्रा में कोयले की तस्करी इलाके के बाहर साइकिल से भट्टो और भट्टो से ट्रक के माध्यम से अन्य क्षेत्र में किया जा रहा है। जिसे कोयला सिंडिकेट संचालित कर रहा है। कथित तौर पर कोयला सिंडिकेट का सरगना निरसा के यादव एवं आर सिंह को बताया जा रहा है जिनके साय पर पूरा अवैध कोयले का व्यापार चल रहा है और इसमें राजा से लेकर प्रजा तक को सम्मिलित करने का प्रयास किया गया है। कथित तौर पर यह भी सामने आ रहा है कि इन कोयले को अवैध तरीके से बंगाल में खपत किया जाता है।