टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: रानीगंज अंजुमन इमदाद बाहमी के कम्यूनिटी हॉल से सटे दाई हलीमा हेल्थ सेंटर में आज 5 साल से छोटे बच्चों को एंटी पोलियो वैक्सीन दिया जा रहा था। आरोप है कि अंजुमन इमदादे बाहीमी के अधिकारियों द्वारा वैक्सीनेशन चलने के दौरान कम्युनिटी हॉल को ताला लगा दिया गया जिससे बारिश और कड़ी धूप दोनों ही हालत में अपने बच्चों को एंटी पोलियो वैक्सीनेशन दिलवाने आई महिलाओं और बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
आपको बता दें कि कम्युनिटी हॉल के अंदर ही शौचालय है। ऐसे में पोलियो की खुराक दिलवाने आए किसी महिला या पोलियो की खुराक देने आए किसी डॉक्टर या अन्य मेडिकल कर्मचारियों को शौचालय जाने की जरूरत पड़ी तो उनके लिए भी मुश्किल हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी इस हेल्थ सेंटर में अनेकों बार इस तरह का कार्यक्रम हुआ है। इसके अलावा और भी कई कार्यक्रम जैसे स्वास्थ्य जांच शिविर आदि का आयोजन हुआ है। उस समय इस कम्युनिटी हॉल को खुला रखा जाता था लेकिन आज इस कम्युनिटी हॉल को बंद कर देने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं घटना की सूचना पाकर आसनसोल से तुरंत रानीगंज के बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने भी इमदाद बाहमी के अधिकारियों के इस कार्य की तीव्र निंदा की। उन्होंने कहा कि इस कम्युनिटी हॉल को बनाने के लिए आसनसोल नगर निगम द्वारा 14 लख रुपए खर्च किए गए थे इसे लोगों की सेवा के लिए बनाया गया था। आज जबकि यहां पर ऐंटी पोलियो वैक्सीनेशन का काम चल रहा है तो कैसे कम्युनिटी हॉल को बंद रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस बात की जानकारी मेयर विधान उपाध्याय को दी है और परसों एक टीम इसकी जांच करने के लिए आएगी।