टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : जामुड़िया थाना काली मंदिर परिसर में आज काली पूजा के पवित्र अवसर पर नवनिर्मित शेड का उद्घाटन किया गया। इस वाक्य पर यहां जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, डीसी सेंट्रल ध्रुरबो दास, एसीपी विमान कुमार मिद्या, सीआई सुशांतो चटर्जी, थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी, एमएमआईसी सुब्रत अधिकारी, बोरो चेयरमैन शेख शानदार के अलावा जामुड़िया थाना के तमाम अधिकारी उपस्थित थे।
इस दौरान हरे राम सिंह ने कहा कि जब से राज्य में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हुई है, तब से पूरे राज्य के साथ-साथ जामुड़िया का भी विकास हो रहा है। कानून व्यवस्था की स्थिति में काफी सुधार आया है। पहले जामुड़िया के बारे में लोगों की राय कुछ अलग हुआ करती थी, लेकिन जब से मुख्यमंत्री के तौर पर ममता बनर्जी ने कमान संभाली है और जामुड़िया के लोगों ने टीएमसी को आशीर्वाद दिया है तब से यहां पर परिस्थिति में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि आज यहां पर नवनिर्मित शेड का उद्घाटन किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि जामुड़िया एक अनोखा शहर है, यहां सभी धर्म और भाषा बोलने वाले लोग रहते हैं और मिलजुल के हर त्यौहार को मनाते हैं। हरेराम सिंह ने सभी को दीपावली और काली पूजा की बधाई दी और कहा कि जामुड़िया की यह परंपरा आगे भी बरकरार रहे।
दूसरी तरफ डीसी सेंट्रल ध्रुव दास ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज जामुड़िया थाने में नवनिर्मित शेड का उद्घाटन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शुक्रिया, थाना प्रशासन हमेशा यहां के लोगों के साथ सहयोग करने के लिए तत्पर है। यहां पर सभी लोग मिलजुल कर रहते हैं और पुलिस प्रशासन भी हर त्यौहार के समय तत्पर रहती है ताकि यहां की हर त्यौहार को एक साथ मनाने की परंपरा को बरकरार रखा जा सके। उन्होंने कहा कि सब मिलजुल के त्यौहार मनाएं और पुलिस प्रशासन इसमें पूरा सहयोग करेगी।