टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: मंदिर की दीवार काटकर बदमाशों ने सोना, जेवरात व नकदी समेत करीब तीन लाख रुपये की संपत्ति लेकर फरार हो गए। दुर्गापुर के कोकओवेन थाना अंतर्गत दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम के सामने स्थित काली मंदिर में चोरी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। रोजाना की तरह मंगलवार की सुबह जब मंदिर के कर्मचारी मंदिर खोलने पहुंचे तो पाया कि मंदिर के जिस हिस्से में एग्जॉस्ट फैन लगा है, उसकी दीवार टूटी हुई है और अंदर का हिस्सा खंडहर पड़ा है। उसके बाद सेवक ने स्थानीय लोगों और कोकओवेन थाने को इसकी सूचना दी।
कोकओवेन थाने से महज एक किलोमीटर दूर स्थित इस मंदिर में चोरी से सनसनी फैल गई है। शुरुआत में बताया गया था कि सिर्फ विग्रह के करीब एक किलो सोने के जेवरात चोरी हुए हैं, इसके बाद माता के पैर के चांदी के नूपुर समेत कई अन्य सामान चोरी हुए हैं। हालाँकि घटना के कुछ समय बाद, स्थानीय लोगों ने दो बच्चो को चोर होने के संदेह पर पकड़ा, क्योंकि स्थानीय लोगों ने दावा किया कि बच्चों के पैरों पर सिंदूर के निशान थे। इसके बाद कोकओवन थाने की पुलिस ने 2 बच्चों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।