टोनी आलम, एएनएम न्यूज: जामुड़िया (jamuria) बोरो 1 अंतर्गत वटताला मोड़ रविंद्र नजरुल सुकांत संस्कृतिक संघ (Ravindra Nazrul Sukant Sanskritik Sangh) काली पूजा (Kali Puja) का उद्घाटन आज यानि शनिवार को संध्या बड़े धूमधाम से किया गया। इस मौके पर विधायक हरेराम सिंह (MLA Hareram Singh) ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर पंडाल (pandal) का उद्घाटन (inauguration) किया। इस दौरान जामुड़िया बोरो 1 चेयरमैन शेख शानदार विशिष्ट समाजसेवी शेख दिलदार सहित कमेटी के अध्यक्ष समापौदो धीवर सचिव गोपी धीवर, कोषाध्यक्ष काजल अधिकारी काजल दे और बिशु अधिकारी अनिरुद्ध धीवर आदि उपस्थित थे।
इस मौके पर विधायक हरेराम सिंह ने सभी दर्शनार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जामुड़िया विधानसभा के सभी लोग के ऊपर मां का कृपा बना रहे क्योंकि मां काली शक्ति का रूप है उनके पूजन से इस इलाके में विकास की धारा चलती रहे ताकि लोगों को हर सुख सुविधा मिलती रहे। क्योंकि बंगाल शक्ति की जगह है यहां हर त्योहार मिलजुल के आपसी भाईचारा से सभी धर्म के लोग निभाते हुए आ रहे हैं। कमेटी के सचिव गोपी धीवर ने बताया कि रविंद्र नजरुल सुकांत संस्कृतिक संघ काली पूजा का इस साल 10 वर्ष पूर्ण हुआ है हमलोग 3 दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किए हैं जिसमें रानीगंज के मशहूर बैंड फानूस द्वारा संगीत प्रस्तुत किया जाएगा और अंतिम दिन मां का खिचड़ी वितरण कर मूर्ति विसर्जन किया जाएगा।