नये साल के आगमन को ध्यान में रख पुलिस द्वारा वाहनों की जा रही जांच
नये वर्ष के जशन में असमाजिक तत्वों द्वारा कोई अशांति ना हो फैलाये जाये इसके लिये मंगलवार बंगाल-झारखंड सीमा के डुबुडीह चैक पोस्ट पर पुलिस ने सभी यात्री वाहनों की गहनता से जाँच अभियान चलाया।
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : नये वर्ष के जशन में असमाजिक तत्वों द्वारा कोई अशांति ना हो फैलाये जाये इसके लिये मंगलवार बंगाल-झारखंड सीमा के डुबुडीह चैक पोस्ट पर पुलिस ने सभी यात्री वाहनों की गहनता से जाँच अभियान चलाया।