राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : आलू की ट्रक के ऊपर चावल की बोरियां और नीचे आलू रख के ट्रक को राज्य से बाहर भेजने की कोशिश को पुलिस ने शुक्रवार बिफल कर दिया है। मालूम है कि शुक्रवार भी पुलिस ने जाँच के दौरान राज्य से बाहर जा रही आलू लदे पांच ट्रकों को रूपनारायणपुर चैक नाका बंगाल-झारखंड सीमा से राज्य पुलिस ने वापस राज्य में भेज दिया। वही शनिवार रूपनारायणपुर नाका चेक पोस्ट में दो ट्रक को फर्जी चालान के साथ पकड़ कर वापस राज्य में भेज दिया है। ये दोनों ट्रक आलू लाद कर फर्जी चालान सहारे राज्य से बाहर जाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन पुलिस ने जाँच के बाद आलू की पुष्टि के बाद दोनों को राज्य में वापस भेज दिया है। वही राज्य से आलू की निर्यात पर रोक के बाद से आलू की तस्करी को लेकर दलालों के समूह सक्रिय हो गया है और बड़े पैमाने पर कार्य मे लग गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार ट्रक चालकों से मिली जानकारी एवं फोन नम्बरों की जांच में पाया कि ये दलाल सालानपुर के खुदिका, झोरबारी, बृंदाबनी इलाके से ये आलू तस्करी के लिये कार्य कर रहे है। और गाड़ियों को चेक नाका क्रॉस कराने के नाम पर मोटी रकम की उगाही कर रहे हैं। हालांकि राज्य सरकार की निर्देश के बाद पुलिस 24 घण्टे चैक नाका में कड़ी निगरानी रख रही है।